लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पहले चरण को अब कुछ ही दिन शेष बचें हैं, लेकिन उससे पहले ही बसपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी सांसद मलूक नागर ने बसपा का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने इस सदंर्भ में एक दो पन्नों की चिट्ठी भी जारी की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि बड़ी मजबूरी में पार्टी छोड़नी पड़ रही है।
नागर ने कहा, आगे की रणनीति अभी तय नहीं है, बाद बतायेंगे, राजनीति संभावनाओं का खेल है। चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि हमारा परिवार पिछले 39 वर्षों से राजनीति में है, और कांग्रेस व बसपा से कई बार ब्लॉक प्रमुख, कई बार चेयरमैन जिला परिषद, जिला पंचायत अध्यक्ष व कई बार विधायक (M.L.A./M.L.C) व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व देश में सांसद भी रहें हैं। बीते 39 वर्षों में पहली बार ऐसा हो हुआ है कि हम विधायकी भी नहीं लड़ पाए और अब सांसद भी नहीं लड़ पाएंगे।
मलूक ने चिट्ठी में आगे लिखा, हमने दिसंबर 2006 में बसपा ज्वाइन की थी, आपके आशीर्वाद से हम कई पदों पर रहे, इसके लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे, हमारे परिवार की राजनीतिक हैसियत और सामाजिक हैसियत या देश स्तर पर पहचान वाला कोई भी व्यक्ति नहीं है जो हमारे जीतने लंबे समय तक बसपा में रहा हो, उसे कुछ सालों में बसपा पार्टी द्वारा निकाल दिया गया या वह खुद बसपा पार्टी छोड़कर चला जाता हैं लेकिन मैं दावे से कह सकता हूं कि बसपा में मैं और मेरा परिवार इतने लंबे समय तक कई बार उतार-चढ़ाव देखने के बाद भी पार्टी में ही रहा।
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: ‘चप्पल’ मिला सिंबल, तो प्रत्याशी ने पहन ली चप्पलों की माला
इसे भी पढ़ें-गुजरात लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने तीन और सीटों पर उतारे उम्मीदवार