सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यूपी के सहारनपुर और कैराना में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने माफिया अतीक अहमद का जिक्र किया और कहा, एक माफिया गरीबों की हत्या कर उसकी जमीनें कब्जा कर लेता था,. लेकिन हमने माफियाओं के कब्जे वाली जमीनें जब्त कीं, उन पर गरीबों के लिए घर बनाए और बांटे।
सीएम योगी ने कहा कि लोग मुझसे कहते थे बहुत बड़ा माफिया है, तब मैं उन्हें जवाब देता था कि देखते हैं कितना बड़ा माफिया है। फिलहाल मेरी योजना माफियाओं की अवैध जमीन को जब्त कर गरीबों के लिए घर बनाने और फिर उन्हें सौंपने की है। उन्होंने कहा, ये गैंगस्टर और माफिया छोटी-छोटी बातों पर दंगे करते थे, लेकिन अब वे ये सब करना भूल गए हैं क्योंकि यूपी में दंगा करने वाले गुंडों को उल्टा लटका दिया जाता है और नीचे से मिर्च पाउडर छिड़क दिया जाता है। उन्हें पता है कि प्रदेश की बहन, बेटी या बिजनेसमैन के साथ दुर्व्यवहार करने वालों का क्या हश्र होता है।’ हर अगले चौराहे पर यमराज उनका इंतजार कर रहे हैं। आज स्थिति ये है कि कुछ माफिया जेल में हैं तो कुछ जहन्नुम में और कुछ ऊपर जाने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, इस समय सहारनपुर और कैराना में विकास कार्य तेजी से चल रहा है। अब यहां दंगे नहीं हो रहे हैं, किसी में भय है का माहौल नहीं है। लोग निर्भीक होकर अपना काम कर रहे हैं। विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है, जो भारत के सम्मान और स्वाभिमान के लिए लड़ रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस है, जो भारत के सम्मान को चोट पहुंचा रही है। उसके साथ सपा और इंडी गठबंधन से जुड़े अन्य दल भी हैं जो देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, सहारनपुर और कैराना का हर व्यक्ति कह रहा है कि ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। चुनावों में ही सबको जाति नजर आती है, किसी को मत और मजहब नजर आता है लेकिन हम लोग चुनाव के दौरान भी और चुनाव के बाद भी संकट में खड़े दिखेंगे। कांग्रेस, सपा और बसपा सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। ये सब सिर्फ चुनाव के समय ही नजर आते हैं। चुनाव खत्म होने के बाद इन्हें जनता से कोई मतलब नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर की मां के निधन पर सीएम योगी ने जताई संवेदना
इसे भी पढ़ें-राम आ गए हैं, जल्द ही कृष्ण भी आएंगे: सीएम योगी