कानपुर। कानपुर में डीपफेक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जालसाज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप कॉल के दौरान अपनी आवाज बदलकर लोगों को धोखा दे रहे हैं। हाल ही में साइबर लुटेरों ने एआई (AI) का इस्तेमाल कर एक आईआईटी छात्र की मां से 40,000 रुपये ठग लिए। बदमाशों ने उन्हें फोन कर उनके बेटे पर हत्या और बलात्कार के मामले में शामिल होने का आरोप लगाया और पैसे मांगे। मामले में आईआईटी के छात्र ने कल्याणपुर थाने में साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
जानकारी के मुताबिक आईआईटी कानपुर के छात्र उत्कर्ष सिंह ने कल्याणपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि विगत तीन अप्रैल को उनकी मां सरिता के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने मां को बताया कि उसका बेटा हत्या और दुष्कर्म के मामले में फंसा है। कुछ देर बाद बदमाशों ने डीपफेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर मां से उत्कर्ष की आवाज बात कराई, जिसे सुनकर मां डर गई और मुझे बचाने के लिए चिल्लाने लगी। सरिता ने बदमाशों से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई तो जालसाजों ने उनसे इसके एवज में बड़ी रकम की डिमांड कर दी।
साइबर ठग ने बेटे को छोड़ने के बदले एक लाख रुपये मांगे, लेकिन जब तुरंत पैसे देने की बात आई तो 40 हजार रुपये पर वे मान गए। सरिता देवी ने अपने बैंक खाते से जालसाजों द्वारा दिए गए खाते में दो बार में पैसे ट्रांसफर किए। इसके बाद जब उनकी बात बेटे से हुई तो उन्हें धोखे का एहसास हुआ। कल्याणपुर थाने के प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि छात्र की शिकायत के आधार पर आईटी और धोखाधड़ी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिए गया है और जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- AI के जरिये डॉक्टर से 40 हजार की ठगी, बेटे के रोती आवाज सुनकर किया ब्लैकमेल
इसे भी पढ़ें-अब मौत की तारीख और समय भी जान सकेंगे लोग, वैज्ञानिकों ने तैयार किया ये खास AI