लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां का गुरुवार को निधन हो गया है। वो पिछले कुछ समय से बीमार थीं और लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती थीं। इलाज के दौरान ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। राजभर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा ‘मेरी माँ अब इस दुनिया में नहीं रहीं।’ राजभर की मां के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना जताई है।
मुख्यमंत्री ने ओम प्रकाश राजभर की माताजी के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जी की पूज्य माता जी के देहावसान की दुःखद सूचना प्राप्त हुई, प्रभु श्री राम से पूजनीय माता जी की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करता हूं।’
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष श्री @oprajbhar जी की पूज्य माता जी के देहावसान की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।
प्रभु श्री राम से पूजनीय माता जी की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 11, 2024
इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने अस्पताल प्रशासन पर अपनी मां के इलाज को लेकर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि इलाज के नाम पर अस्पताल प्रशासन ने चार दिन में उनसे चार लाख रुपये वसूले लेकिन उनकी मां होश नहीं आया, माता जी को सांस की समस्या हुई, उन्हें एंबुलेंस से भिजवाया गया था, लेकिन उनको अब तक होश तक नहीं आया, एबुलेंस में वह होश में थी और बात करते हुए आई, लेकिन तब से कुछ सुधार नहीं हुआ, अस्पताल हमारे जैसे लोगों को लूट रहे हैं तो गरीबों का क्या हाल करते होंगे।
ओम प्रकाश राजभर ने इस सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से भी शिकायत की थी। साथ ही उन्होंने जनता से प्राइवेट अस्पतालों की बजाय सरकारी अस्पताल में इलाज कराने की सलाह भी दी थी।
इसे भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर ने इन्हें ठहराया सुभासपा नेता की हत्या जिम्मेदार
इसे भी पढ़ें-UP Lok Sabha Election 2024: मायावती के इस फैसले ने ओपी राजभर को डाला मुश्किल में