हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड जिले में एक ट्रैक्टर चालक पर इंस्पेक्टर को घसीटने का आरोप लगा है। यहां बाबूगढ़ थाने की कुचसर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस निरीक्षक को एक ट्रैक्टर चालक ने करीब आधे किमी तक सड़क पर घसीटा। इस मामले में दरोगा ने विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इधर जिस ट्रैक्टर से इंस्पेक्टर को घसीटा गया था उसे सीज कर दिया गया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। घटना उस वक्त हुई जब इंस्पेक्टर सड़क पर वाहनों की जांच कर रहे थे।
बाबूगढ़ थाने के कार्यवाहक इंस्पेक्टर पटनीश कुमार का कहना है कि इंस्पेक्टर धनवीर कुचेसर चौपला चौकी पर तैनात थे। रविवार शाम को उन्होंने कुचेसर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान जिला बुलंदशहर के थाना बीबीनगर के गांव कटक का रहने वाला निशांत ट्रैक्टर लेकर उधर से गुजरा। वह तेज आवाज में ट्रैक्टर में गाने बजा रहा था और ट्रैक्टर पर जाति भी लिख रखी थी। दरोगा ने ट्रैक्टर रोकने के मकसद से उसकी चाबी निकालने की कोशिश की। जैसे ही दरोगा ट्रैक्टर के पायदान पर चढ़े तभी निशांत से उसकी रफ्तार बढ़ा दी।