Follow us

यूपी में साथ नजर आएंगे राहुल-अखिलेश, I.N.D.I.A. ने बनाई ये खास रणनीति

RAHUL AKHILESH

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक साथ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि 17 अप्रैल को  दोनों नेता गाजियाबाद में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।  आपको बता दें कि सपा और कांग्रेस “इंडिया गठबंधन” के बैनर तले एक साथ चुनाव लड़ रही है।

इस गठबंधन में कांग्रेस ने गाजियाबाद सीट से डाली शर्मा को मैदान में उतारा है। अखिलेश और राहुल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहली बार ऐसा होगा कि लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों नेता एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों को इंडिया गठबंधन की बैठकों और रैलियों में एक साथ देखा गया था। गाजियाबाद में दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इससे पहले 19 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान होंगे। 17 अप्रैल को पहले चरण के लिए प्रचार थम जाएगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक कांग्रेस के किसी नेता ने कोई औपचारिक जनसभा नहीं की है। हालांकि कुछ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों पार्टियों के समन्वयकों की बैठक जरूर हुई है। इन बैठकों में यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे समेत कई नेता मौजूद रहे। रविवार को ही कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में समन्यवक बैठक की। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभाओं में भी कांग्रेस के स्थानीय नेता मौजूद रहते हैं। 

समाजवादी  पार्टी के मुखिया अखिलेश अभी तक पीलीभीत, बिजनौर,मुरादाबाद में जनसभा कर चुके हैं। इन बैठकों में कांग्रेस की जिला इकाई के मुखिया मौजूद रहते हैं। इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को यूपी में 17 सीटें मिली हैं। 

इसे भी पढ़ें-रॉबर्ट के बयान से कांग्रेस में मची हलचल, सामने आई अंदरूनी कलह

इसे भी पढ़ें-अजय राय ने कांग्रेस छोड़ने की अफवाह को बताया निराधार, जानें क्या कहा

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS