Follow us

अयोध्या: रामनवमी पर हनुमानगढ़ी के लिए भी जारी किया गया शेड्यूल, जानें कब-कब कर सकेंगे दर्शन

हनुमानगढ़ी

अयोध्या। रामनवमी को लेकर में रामलला के मंदिर के बाद अब हनुमानगढ़ी के दर्शन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रामनवमी को देखते हुए 15 से 18 अप्रैल तक दर्शन का शेड्यूल जारी किया गया है। नया दर्शन शेड्यूल 15 अप्रैल से लागू किया जाएगा। नए शेड्यूल के अनुसार हनुमानगढ़ी पर सुबह तीन से चार बजे तक हनुमान जी की आरती पूजा और श्रृंगार होगा। इसके बाद मंदिर का पट दोपहर 12:00 से 12:20 तक बंद रहेगा। भोग और आरती के लिए दर्शन प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगात. शाम 3:00 बजे से 3:20 तक आरती पूजा के दौरान मंदिर बंद रहेगा। संध्या आरती हेतु रात्रि 10:00 बजे से 10:30 बजे तक श्रद्धालुओं का प्रवेश बाधित रहेगा। रात 11:30 पर हनुमानगढ़ी पर शयन आरती होगी। इसके बाद हनुमानगढ़ी बंद कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं के लिए रामनवमी के दिन स्पेशल व्यवस्थाएं रहेंगी। 17 अप्रैल यानी रामनवमी के दिन हनुमान जी का दर्शन पूजन और आरती का दौर रात 2:30 बजे से ही शुरू हो जाएगा।  सुबह 3:30 पर दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद दोपहर 11:45 से 12:20 तक भगवान राम के जन्म आरती के लिए हनुमानगढ़ी का कपाट बंद रहेगा। रामनवमी को सायं काल की आरती 3:00 से 3:20 तक होगी।  इसके बाद रात 10 बजे 10:30 बजे तक संध्या आरती होगी। इस दौरान भी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। आमजन के लिए रात 11:30 बजे हनुमान लला का बंद पट हो जाएगा।

ये नया शेड्यूल हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन महंत प्रेमदास ने जारी किया है। राम मंदिर की बात करें तो 18 अप्रैल तक यहां वीआईपी दर्शन नहीं होंगे।  रामनवमी पर अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम कड़े किये गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि मेले की चाक चौबंद व्यवस्था के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र को कुल सात जोन तथा 39 सेक्टर में विभाजित किया गया हैं।  इसके अलावा यातायात व्यवस्था को दो जोन और 11 क्लस्टर में विभाजित किया गया हैं जिससे यहां  आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की मुश्किल न हो।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मेले के दौरान संपूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 11 अपर पुलिस अधीक्षक, 26 पुलिस उपाधीक्षक, 150 निरीक्षक, 400 उप निरीक्षक, 25 महिला उप निरीक्षक, 1305 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 270 महिला मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 15 कंपनी पीएसी, बाढ़ राहत की दो कंपनी, राज्‍य आपदा मोचन बल ( एसडीआरएफ) की एक टीम व आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की एक टीम को अतिरिक्त तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें-अयोध्या पहुंचे योगी ने किए हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन

इसे भी पढ़ें-हनुमानगढ़ी में शुरू हुआ VVIP दर्शन, पहली बार बनाई गई अलग लेन

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS