मुरादाबाद। मुरादाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी ने पुलिस और सरकारी अफसरों को ललकारा और कहा, पुलिस अधिकारी और सरकारी कर्मचारी अपनी सीमा में रहें। सपा प्रत्याशी ने बिना किसी का नाम लिए कहा, मुरादाबाद से चुनाव जीतूंगी और भेड़िए का शिकार भी करूंगी। दरअसल सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा रविवार को मुरादाबाद के जीआईसी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान मौसम खराब होने की वजह से कार्यकर्ता नहीं मैदान में नहीं पहुंच सके जिस पर उन्होंने असंतोष जताया।
उन्होंने कहा पुलिस पार्टी कार्यकर्ताओं को जनसभा में आने से रोक रही है, जो लोग मैदान में आ गए हैं उन्हें भगाया जा रहा है। बसें शहर के बाहर रोक दी जा रही हैं। उन्होंने कहा, पुलिस और सरकारी कर्मचारी अपनी औकात में रहे, वे बीजेपी के लिए काम करना बंद कर दें। इस दौरान मंच पर बैठे अन्य नेताओं ने भी उनके बयान का समर्थन किया। रुचि वीरा ने कहा कि मेरा मायका मुरादाबाद में है और रिश्तेदार का घर बिजनौर में है। मेरा मुरादाबाद से पुराना नाता है। मैंने यहां एक हिंदू कॉलेज में पढ़ाई की है।
अगर नरेंद्र मोदी गुजरात से आकर चुनाव लड़ सकते हैं तो मैं बिजनौर से आकर अपनी मां के घर से चुनाव क्यों नहीं लड़ सकती? उन्होंने कहा, जब मैं एक जगह से दूसरी जगह जाती हूं तो मुझे हर जगह “भेड़िया” शब्द सुनाई देता है। आपके आशीर्वाद से मैं चुनाव जीतूँगी और भेड़िये का शिकार करूंगी। उन्होंने कहा, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव खराब मौसम की वजह से जनसभा में शामिल होने नहीं आ सकें।
इसे भी पढ़ें-बसपा सत्ता में आई तो बेस्ट यूपी को मिलेगा अलग राज्य का दर्जा: मायावती
इसे भी पढ़ें-अब माफिया जेल में हैं या जहन्नुम में: सीएम योगी,
