पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में गजरौला क्षेत्र स्थित पूरनपुर मार्ग पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। ये तीनों युवक ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में असम हाईवे पर कैंच के पास सोमवार रात करीब 11 बजे पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग पर सवारियों से भरे ई-रिक्शा को सामने से आ रही एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं टक्कर होने के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। इधर हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वालों की पहचान हसीब और सलीम के रूप में हुई है जबकि तीसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
वहीं टक्कर के बाद बस की नंबर प्लेट टूटकर गिर गई। इसी से रोडवेज बस की पहचान हुई। बताया जा रहा है कि बस बहराइच से आ रही थी। स्थानीय लोगों की मानें तो तीनों युवक बैटरी बनाने का काम करते थे। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। नंबर प्लेट से बस की पहचान हो गई गई है,जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें-युवक को बचाने के चक्कर में बाइक पलटी, तीन की मौत
इसे भी पढ़ें-मातम में बदली खुशियां, भांजी की शादी में शामिल होने आ रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत