गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर परिवार जल्द ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सकता है। कहा जा रहा है कि मुख़्तार का परिवार हाईकोर्ट की निगरानी में किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराए जाने की भी मांग कर सकता है।
इस संबंध में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने मंगलवार को प्रयागराज पहुंचकर वकीलों से राय ली। उमर ने इस दौरान पारिवारिक अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय से सलाह मशविरा किया। उमर अंसारी ने हाईकोर्ट के आइडेंटिफिकेशन सेंटर में फोटो भी खिंचवाई। उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्तार अंसारी के परिवार की तरफ से याचिका एक-दो दिन में हाईकोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी। याचिका बेटे उमर अंसारी की तरफ से ही दाखिल की जाएगी।
याचिका में मुख्तार अंसारी की मौत मामले की जांच करने की मांग की जाएगी। कोर्ट में मुख्तार अंसारी से बेटे उमर अंसारी से हुई उनकी आखिरी बातचीत का ऑडियो बतौर सबूत पेश किया जाएगा। परिवार की तरफ से पहले ही यह आशंका जताई गई है कि मुख्तार अंसारी को जेल में जहर देकर मारा गया है।
गौरतलब है कि बीते मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में मुख्तार को दो बार अस्पताल लाया गया था। पहली बार उसे बांदा जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसका इलाज के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया था। इसके दो दिन बाद मुख्तार को हार्ट अटैक की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें-जब भिड़ गए थे मुख्तार अंसारी और अजीत सिंह, राजा भैया ने कराई थी …डॉन पंचायत...
इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की मौत मामले में आया नया अपडेट, डॉक्टर ने बताई डेथ की वजह
