Follow us

संविधान बदलने वालों को हराना जरूरी है: अखिलेश यादव

AKHILESH YAADAV

बिजनौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिजनौर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हार के बारे में नहीं सोच रही है, हमें गठबंधन करना था इसलिए हमने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 17 सीटें दी है। कई लोग कह रहे हैं सीट का आकलन करने के लिये, जो लोग 400 पार कह रहे है, उन्हें 400 हरा दो, कुछ लोग सपना देख रहे हैं, संविधान बदलने का जो लोग संविधान बदलने की बात कर रहे हैं उनको हार कर दिखाओ।

सपा मुखिया ने कहा-“मुझे उम्मीद है कि हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर बीजेपी को हराएंगे, वह (बीजेपी) 400 सीटें जीतने नहीं जा रहे हैं,बल्कि हारने जा रहे हैं, जो लोग संविधान बदलने का सपना देख रहे हैं मुझे उम्मीद है कि आप उन्हें 400 सीटों पर हराएंगे।” अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया गया। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से पहले पहले चरण में 8 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसमें पश्चिमी यूपी की बिजनौर सीट पर चुनाव होगी। बिजनौर में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।

सपा ने इस सीट से दीपक सैनी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं इस सीट पर एनडीए गठबंधन की तरफ रालोद के प्रत्याशी चंदन चौहान हैं। वहीं इस सीट पर पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने विजेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिजनौर सीट पर बसपा ने जीत दर्ज की थी, इस सीट पर बसपा के मलूक नागर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। हालांकि मलूक ने नागर टिकट कटने के बाद बसपा से इस्तीफा दे दिया और वह रालोद में शामिल हो गए।

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज हुई शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी को दो श्रद्धांजलि, कहा-‘SC के मौजूदा न्यायमूर्ति की निगरानी में हो मौत की जांच’

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS