लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। वहीं दूसरी तरह सभी योद्धा भी मैदान में आ डटे हैं। कई क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के समीकरण बदल रहे हैं, तो कहीं एक तरफ़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में इस बार एनडीए और इंडिया के बीच मुकाबला है, लेकिन बसपा के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान से दोनों पार्टियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। इसके बाद यहां कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस बीच आगरा में बसपा को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, यहां किसानों के बड़े संगठन ने बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
बता दें कि पूजा अमरोही आगरा लोकसभा सीट से बसपा के टिकट से चुनाव मैदान में हैं। बुधवार को किसानों का बड़ा संगठन उनके समर्थन में आ गया। जी हां बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही को भारतीय किसान यूनियन भानू व किसान क्रांति दल ने समर्थन देने का ऐलान किया है। भाकियू भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने पूजा अमरोही से मुलाकात की और उन्हें बाबा भीम राव अम्बेडकर का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इनकी मुलाकात एटा के जलेसर तहसील स्थित नगला सुखदेव में भाकियू भानू के अध्यक्ष के आवास पर हुई। इस दौरान ही भानू प्रताप सिंह ने बसपा को समर्थन देने की घोषणा की।
भारतीय किसान यूनियन भानू ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही 17 अप्रैल को भानू प्रताप सिंह के आवास पर वोट मांगने आई थीं, तभी भारतीय किसान यूनियन और किसान क्रांति दल ने उन्हें पूर्ण समर्थन देने का ऐलान कर दिया। इसके बाद पूरे संगठन के लोग बसपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने में जुट गए। बता दें कि भाकियू भानू किसानों का एक बड़ा संगठन है। इस संगठन ने पिछले दिनों भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ मैदान उतरने का भी मन बना लिया था, लेकिन अब वो बसपा का समर्थन करेंगे। किसान संगठन के साथ आने से बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही को काफ़ी मजबूती मिलेगी। आगरा में बीजेपी ने सांसद एसपी बघेल को सपा ने सुरेश चंद कदम को मैदान में उतारा है।
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: करोड़ों की मालकिन हैं डिंपल यादव, लन्दन में है बेटी का अकाउंट
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: अमेठी से रायबरेली व सुल्तानपुर की सियासत