वाराणसी। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। यहां पीडीएम, एनडीए और इंडिया गठबंधन को नई चुनौती दे रहा है। पीड़ीएम का ऐलान करने वाली पल्लवी पटेल ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसी के साथ ही देश की सियासत के सबसे बड़े केंद्र वाराणसी में 25 अप्रैल को PDM न्याय मोर्चा की अगुवाई में एक बड़ी जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें अपना दल (कमेरावादी ) नेता पल्लवी पटेल व AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य पार्टियों के प्रमुख नेता शामिल होंगे।
वाराणसी में ये कार्यक्रम दोपहर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अपना दल (ए) प्रमुख पल्लवी पटेल और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद रहेंगे। ये नेता सुबह नौ बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और सीधे रैली स्थल पर जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ पल्लवी पटेल की सीट को लेकर भी मंथन चल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि वे वाराणसी सीट से भी चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। हालांकि 21 अप्रैल को PDM न्याय मोर्चा की तरफ से अन्य प्रत्याशियों की सूची जारी होगी जिसमें पल्लवी पटेल की सीट भी फाइनल हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: करोड़ों की मालकिन हैं डिंपल यादव, लन्दन में है बेटी का अकाउंट
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: अमेठी से रायबरेली व सुल्तानपुर की सियासत