लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आशियाना के रतनखंड इलाके में पानी की टंकी पर चढ़ कर रील बनाने के शौक ने युवक की जान ले ली। दरअसल पानी की टंकी खुली थी, जिसमें वह अचानक से गिर गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद उसके साथी ने आसपास के लोगों को बुलाया। साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने हाइड्रोलिक मशीन की मदद से टंकी के अंदर से युवक का शव निकाला।
जानकारी के मुताबिक रजनीखंड निवासी सिक्योरिटी गार्ड राकेश अग्रवाल का बेटा शिवांश अग्रवाल (19) बृहस्पतिवार शाम चार बजे रुचिखंड में रहने वाले अपने दोस्त प्रभात के घर जाने की बात कहकर निकला था। शाम करीब पांच बजे प्रभात के साथ वह रतनखंड स्थित पानी की टंकी पर पहुंचा। वहां पर शिवांश पानी की टंकी पर चढ़ गया और प्रभात मोबाइल से वीडियो शूट कर रील बनाने लगा, तभी अचानक से शिवांश का संतुलन बिगड़ गया और वह टंकी के अंदर गिर गया। यह देख प्रभात ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गया तो प्रभात ने बताया कि उसका दोस्त टंकी के अंदर गिर गया है।
इस पर तत्काल पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शिवांश को हाइड्रोलिक मशीन से बाहर निकाला और उसे आनन-फानन में लोकबंधु अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल, टंकी के ऊपर ढक्कन नहीं लगा था। ऐसे में जब शिवांश ऊपर खड़ा हुआ तभी उसका उसका बैलेंस बिगड़ा और वह टंकी के अंदर गिर गया। चंद मिनट में उसकी जिंदगी खत्म हो गई।
हादसे के बाद जब पुलिस और अन्य लोग इकट्ठा हुए तब तक प्रभात वहां से चला गया। पुलिस का कहना है कि उसका मोबाइल भी बंद है।
शिवांश के परिजनों को उसके घर का पता नहीं है। पुलिस के मुताबिक प्रभात घटनास्थल पर मौजूद था। उससे घटना की पूरी जानकारी लेने के लिए संपर्क किया जा रहा है। इधर शिवांश की मौत से पिता राकेश व मां अनुपम सदमे में हैं। पिता ने बताया कि शिवांश आठवीं पास हुआ था और इस साल 9वीं कक्षा में दाखिला लेना था।
इसे भी पढ़ें-अयोध्या: रामनवमी पर हनुमानगढ़ी के लिए भी जारी किया गया शेड्यूल, जानें कब-कब कर सकेंगे दर्शन
इसे भी पढ़ें-अजय राय ने कांग्रेस छोड़ने की अफवाह को बताया निराधार, जानें क्या कहा