नई दिल्ली। आबकारी घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और उनके खान पान को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। दरअसल बीते दिनों ईडी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल जेल में आम, मिठाई, पूड़ी और अन्य मीठी चीजें खा रहे हैं और अपना शुगर लेवल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वे मेडिकल कंडीशन दिखा कर जमानत हासिल कर सके। ईडी के इन्हीं आरोपों के बीच शुक्रवार को दिल्ली सीएम ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल कर इंसुलिन उपलब्ध कराये जाने की मांग कर दी हैं।
इधर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ईडी के सभी आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि जेल के अंदर सीएम को इन्सुलिन नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं आप सांसद संजय सिंह ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है और उन्हें शुगर होने के बावजूद जेल में इंसुलिन उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
आपको बता दें कि विगत गुरुवार को ईडी ने सीएम की उस याचिका की सुनवाई के दौरान एक बड़ा दावा किया था जिसमें उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने डॉक्टर से सलाह लेने की अपील की थी। इस याचिका की सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट में कहा कि शुगर होने के बावजूद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हर दिन मिठाई, आम, पूड़ी-सब्जी जैसी चीज खा रहे हैं ताकि स्वास्थ्य को जमानत का आधार बनाया जा सके।
आप के आरोपों के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने तिहाड़ प्रशासन से केजरीवाल को इंसुलिन न मिलने के आरोप पर 24 घंटे में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। ईडी ने कोर्ट में ये भी कहा था कि टाइप 2 मधुमेह (डायबिटीज) के मरीज होने के बावजूद केजरीवाल नियमित रूप से चीनी वाली चाय, आम, केला, मिठाई (1 या 2 टुकड़े), पूड़ी, आलू की सब्जी आदि का सेवन कर रहे हैं जिससे जेल में उनकी परेशानी बढ़ सकती हैं। ईडी के आरोपों के बाद अब इस पर जमकर राजनीति हो रही है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने इसे बड़ी साजिश बताया है। आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ईडी पर मुख्यमंत्री के भोजन के बारे में झूठ फ़ैलाने का आरोप लगाया है।
आतिशी ने आरोप लगाया है कि, “ ईडी केजरीवाल को जेल में भेजे जा रहे घर के खाने पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है, ईडी ने अदालत में झूठ बोला है कि केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं, उसका ये आरोप निराधार है। मंत्री ने कहा कि केजरीवाल वैकल्पिक शुगर से बनी चीजें ले रहे हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से केजरीवाल के रक्त में शुगर का लेबल 300 एमजी/डीएल से ज्यादा है, लेकिन तिहाड़ जेल के अधिकारी उन्हें इंसुलिन लेने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-ईडी ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार, आज PMLA कोर्ट में करेगी पेश
इसे भी पढ़ें-पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के आवास सहित कई ठिकानों पर ईडी की रेड