लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। इस बीच बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों बरेली और आंवला से बसपा उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। बरेली लोकसभा से छोटेलाल गंगवार और आंवला लोकसभा सीट से सैयद ओबैद अली का नामांकन रद्द कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बरेली लोकसभा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार के दस्तावेजों में कुछ कमियां पाए जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी। वहीं आंवला से बसपा के दो प्रत्याशी होने से मामला फंसा हुआ है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने पत्र जारी कर बताया कि आबिद अली बसपा के मान्यता प्राप्त प्रत्याशी हैं, जबकि आंवला जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने सीडीओ रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखकर शिकायत की है और फर्जी बसपा प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
इसके अलावा बसपा जिला अध्यक्ष ने सत्यवीर सिंह के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने कहा कि यह सब सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य की साजिश है और हम इसके खिलाफ कोर्ट तक जायेंगे।
इसे भी पढ़ें-बसपा सत्ता में आई तो बेस्ट यूपी को मिलेगा अलग राज्य का दर्जा: मायावती
इसे भी पढ़ें-ईद की मुबारकबाद देने टीले वाली मस्जिद पहुंचे अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और मायावती ने भी दी बधाई