फतेहपुर सीकरी। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा और वृन्दावन के विकास को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। यहां एक जनसभा में सीएम ने अयोध्या और काशी का जिक्र करते हुए कहा, अब ब्रजभूमि की बारी है। अयोध्या और काशी ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है, अब आपकी बारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, भाइयों-बहनों अब जल्द ही ब्रजभूमि का नबंर आने वाला है। आगरा में भी अपना एयरपोर्ट बनने के बाद कोई भी विकास का मजाक उड़ाने की कोशिश नहीं करेगा। आगरा में अपना एयरपोर्ट बन रहा है। ऐसे में अब कोई ये नहीं कह सकता है कि प्रदेश में विकास नहीं हो रहा है। अब आगरा भी गंगा जल का सेवन कर रहा है। घर-घर में नल लग चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने प्रभु श्री राम और प्रभु श्रीकृष्ण पर प्रश्न खड़े किए थे, इस बार उन्हें वोट के लिए तरसा दीजिए।
सीएम ने कहा, एक तरफ अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन हो रहे हैं तो दूसरी तरफ गुंडों माफियाओं का राम नाम सत्य कर रहे हैं। देश की जनता-जनार्दन का मिल रहा अपार स्नेह और समर्थन फिर से मोदी सरकार बनने की गारंटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, सपा और बसपा के लोग गरीबों के हकों पर डकैती डालते थे लेकिन अब मोदी सरकार में गरीबों को उनका पूरा हक मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
इसे भी पढ़ें-अब माफिया जेल में हैं या जहन्नुम में: सीएम योगी