मशहूर भारतीय अभिनेत्री विद्या बालन अपनी हालिया फिल्म ‘दो और दो प्यार को’ की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। 1992 की फिल्म में वह स्कैम फेम प्रतीक गांधी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी। अब उन्होंने शादीशुदा जोड़ों को दिलचस्प सलाह दी है। आइये जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
विद्या बालन ने 14 दिसंबर 2012 को फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी। इस रिश्ते को 10 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। विद्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक सफल शादी में अपने विश्वास के बारे में बताते हुए देखा गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, शादी दो लोगों के बीच होती है और इसे हमेशा दो लोगों के बीच ही रहने देना चाहिए।
विद्या बालन ने कहा कि कपल को आपसे में हर चीज साझा करनी चाहिए और बातचीत करते रहना चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा शादीशुदा कपल के बीच किसी भी अन्य व्यक्ति को आने नहीं देना चाहिए, चाहे वह परिवार हो या दोस्त। अभिनेत्री ने आगे कहा कि वैवाहिक संबंध बेहतरीन रूप से परतदार, अपना, जटिल और निजी होता है। किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा दो लोगों के बीच की भावनात्मक जुड़ाव को समझ पाना असंभव है।
वहीं, फिल्म की बात करें तो शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी ‘दो और दो प्यार’ फिल्म शादीशुदा जोड़ों पर केंद्रित एक रोमांटिक कॉमेडी है। इस फिल्म में विद्या बालन और प्रतीक गांधी ने एक कपल का किरदार निभाया है।
इसे भी पढ़ें- फिल्म ‘;बड़े मियां छोटे मियां’ का बजट सुनकर लगेगा झटका, एक्शन सीन पर खर्च हुए करोड़ों
इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों याद आयी एमएस धोनी की फिल्म’द अनटोल्ड स्टोरी’