अभिनेता से राजनेता बने रवि किशन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। रवि किशन ने अपने अभिनय के दम पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहरत हासिल की है। कुछ समय पहले रवि किशन शो ‘मामला लीगल है’ में नजर आए थे, जहां उन्होंने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वे अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं और वे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलते हैं।
रवि किशन ने 1993 में प्रीति शुक्ला से शादी की थी। दोनों की बान्डिंग काफी अच्छी है। प्रीति हर मुश्किल वक्त में रवि किशन के साथ खड़ी रहती हैं। रवि अक्सर अपनी पत्नी की तारीफ करते रहते हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी अपनी पत्नी के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं, वह अपनी पत्नी के पैर भी छू लेते हैं। एक्टर का कहना है कि उनकी प्रीति से मुलाकात तब हुई थी जब वे 11वीं कक्षा में थे। धीरे-धीरे उन्हें प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली।
एक इंटरव्यू में रवि किशन ने कहा था कि, ”मेरी पत्नी प्रीति शुक्ला का मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।” मुझे भी उनसे बहुत डर लगता है, मैंने आपको पहले भी बताया था कि जब वह सोती हैं तो मैं उसके पैर छूता हूं। मेरे संघर्ष के दिनों में भी वह मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही हैं।’ जब वह मेरी लाइफ में आई तभी से मुझे काम मिलने लगा। वह मेरे घर में लक्ष्मी बनकर आई। वह मेरे दुख की साथी थीं, वह तब से मेरे साथ हैं जब मेरे पास पैसे नहीं थे और नौकरी नहीं थी। मैं उससे बेहद प्यार करता हूं। आपको बता दें कि रवि किशन और प्रीति के चार बच्चे हैं- तीन बेटियां रीवा, तनिष्क, इशिता और बेटा सक्षम। रवि की बड़ी बेटी रीवा भी फिल्म इंडस्ट्री में आईं और उन्होंने फिल्म सब कुशल मंगल से डेब्यू किया। उनकी सबसे छोटी बेटी इशिता डिफेंस फोर्सेज में हैं।
इसे भी पढ़ें-आखिर किसने और क्यों कराई सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, सामने आ रही ये बड़ी वजह
इसे भी पढ़ें-Bollywood News: ईद के मौके पर आमिर खान ने बांटी मिठाई, बच्चे भी साथ में आए नजर