Follow us

नए चेहरों पर दांव लगाने में बसपा सबसे आगे, पूर्वांचल की 13 में से 11 सीटों पर फर्स्ट टाइमर को दिया मौका

bsp

वाराणसी। पूर्वांचल में करीब 20 ऐसे लोग हैं जो पहली बार अलग-अलग पार्टियों के सिंबल पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। नए चेहरों या यूं कहें कि नए लोगों को मौका देने की बात हो तो बसपा सबसे आगे है। बसपा ने पूर्वांचल की 13 सीटों में से 11 पर नए चेहरे उतारे हैं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने 13 में से चार सीटों पर नए लोगों को मौका दिया है। वहीं सपा ने अलग-अलग सीटों से तीन नए चेहरों को मैदान में उतारा है।

पूर्वांचल की सबसे चर्चित सीटों में से एक गाजीपुर विधानसभा सीट से सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ बीजेपी ने शिक्षक पारसनाथ राय पर दांव लगाया है। राजपूत बहुल जौनपुर सीट के लिए पार्टी ने महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया है। कृपाशंकर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं भदोही सीट से भाजपा ने डाॅ. विनोद बिंद को उम्मीदवार बनाया है।

बिंद पेशे से डॉक्टर हैं और चंदौली के रहने वाले हैं। बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने घोसी सीट से अरविंद राजभर को टिकट दिया है। अरविंद पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इधर राबर्ट्सगंज सीट के लिए सपा ने अभी तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। वीरेंद्र, राजेंद्र और प्रिया भी पहली बार चुनाव मैदान में हैं। सपा ने चंदौली सीट से पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। वाराणसी के रहने वाले वीरेंद्र सिंह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। मिर्ज़ापुर विधानसभा सीट पर राजेंद्र एस मैदान में हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल से होगा। सपा ने मछली शहर सुरक्षित सीट पर पेशे से वकील प्रिया सरोज को टिकट दिया है। प्रिया वरिष्ठ सपा नेता तूफानी सरोज की बेटी हैं।

इधर बसपा ने पूर्वांचल की 13 में से 11 सीटों पर नए चेहरों पर भरोसा जताया है। पार्टी ने टिकट बंटवारे में सीटों के जातीय समीकरण का भी पूरा ध्यान रखा है। जैसे कि राजपूत बहुल जौनपुर में बीएसपी ने कद्दावर नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि बीजेपी ने यहां से कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया है। इससे राजपूत मतदाताओं के बंटने का खतरा है। आज़मगढ़ सीट से बसपा ने भीम राजभर को टिकट दिया है। दरअसल, इस सीट पर राजभर मतदाताओं की अच्छी खासी आबादी है। इसी को ध्यान में रखकर बीजेपी ने यहां सुभासपा के साथ गठबंधन किया है। अब भीम राजभर के मैदान में आने से राजभर मतों में बंटवारा तय माना जा रहा है।

बसपा ने ग़ाज़ीपुर से उमेश सिंह, चंदौली से सत्येन्द्र मौर्य और मिर्ज़ापुर से युवा मनीष त्रिपाठी को मैदान में उतारा है। उधर लालगंज सीट से पार्टी ने बीएचयू की इंदु चौधरी और राबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को मौका दिया है। ये दोनों ही पहली बार चुनाव मैदान में हैं। गौतम पेशे से वकील हैं जबकि इंदु चौधरी शिक्षिका हैं। बलिया सीट पर बीएसपी ने बीजेपी के नीरज शेखर के मुकाबले पूर्व सैनिक लल्लन यादव को टिकट दिया है।

पार्टी ने भदोही सीट से अतहर अंसारी और मछली शहर से पूर्व आईएएस कृपाशंकर सरोज पर दांव लगाया है। ये दोनों पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट से बीएसपी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पार्टी ने अब यहां से अतहर जमाल लारी की जगह सैय्यद नेयाज अली मंजू को टिकट दिया है।

इसे भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: देवरिया सीट पर गरमाया सियासी पारा, बसपा पर टिकी हैं सबकी निगाहें

इसे भी पढ़ें-Election 2024: आगरा में बसपा को मिली मजबूती, इस बड़े किसान संगठन ने किया समर्थन देने का ऐलान

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS