बलिया। बलिया जिले के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात लेकर निकले दूल्हे पर उसकी प्रेमिका ने एसिड फेंक दिया। इस घटना से आक्रोशित दूल्हे के घर की महिलाओं ने प्रेमिका को पकड़ कर पीट दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष मुन्ना लाल यादव ने बताया कि घटना को लेकर दूल्हे की मां ने तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है
जानकारी के मुताबिक बलिया के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में मंगलवार की शाम दूल्हा शादी के लिये बारात लेकर निकल रहा था, तभी उसकी प्रेमिका ने उसके ऊपर टॉयलेट साफ करने वाला एसिड फेंक दिया। अचानक हुए इस हमले से दूल्हा और उसके परिजन घबरा गए। इसके तुरंत बाद लोग उसे अस्पताल ले गए। वहीं दूसरी तरफ दूल्हे के घर की अक्रोशित महिलाएं प्रेमिका को पीटते हुए थाने लेकर पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि डुमरी गांव में बीते कुछ साल से स्वजातीय युवक-युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के एक गांव के होने की वजह से अपनों में बहुत विरोध था। बावजूद इसके प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे।
ग्रामीणों का कहना है कि इसके बाद दोनों पक्षों में पंचायत हुई थी आपसी समझौता हुआ। इसके बाद युवक को बाहर कमाने भेज दिया गया। इधर, घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी। युवक समय से शादी के लिये घर आया था। मंगलवार शाम बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से बारात लेकर परछावन के लिये दूल्हा निकलने वाला था। इसी दौरान उसकी शादी से नाराज प्रेमिका सजधज कर कार्यक्रम में आई और उसने अपने साथ पॉलिथीन में टॉयलेट साफ करने वाला एसिड छिपा रखा था, जिसे मौका पाते ही उसने दूल्हे पर फेंक दिया।
जैसे ही एसिड जमीन पर गिरा, उसमें से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते वहां पर अफरा तफरी मच गई। दूल्हे के घरवाले दूल्हे को लेकर अस्पताल भागे। वहीं युवती को महिलाओं ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। दूल्हे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर इलाज के बाद उसे डॉक्टर ने छोड़ दिया। रात साढ़े दस बजे के लगभग दूल्हा बारात लेकर गया।
इसे भी पढ़ें-प्रेमिका से लड़ाई के बाद युवक ने पंखे से लटक कर दी जान
इसे भी पढ़ें-प्रेमिका के घर मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप