प्रयागराज। उमेशपाल व उसके दो सरकारी गनर हत्याकांड मामले में.पुलिस को अब एक बार फिर से नए सबूत मिले हैं। पुलिस को ये सबूत माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के मोबाइल से मिले हैं। हालांकि उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी असद एक मुठभेड़ में मारा जा चुका है और उसका फोन पुलिस के कब्जे में है, जिसकी जांच में पुलिस को कुछ मैसेज मिले हैं। इसके बाद अब इस पूरे प्रकरण में मॉरीशस के एक अंकल की एंट्री हुई है। दरअसल, पुलिस को असद के मोबाइल में मॉरीशस अंकल का मैसेज मिला है।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरारी काट रहे असद ने मॉरीशस में बैठे एक शख्स को टेक्स्ट मैसेज भेजा था। दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज का रहने वाला ये शख्स हत्याकांड के वक्त मॉरीशस में था। मदद मांगने के लिए असद ने मॉरीशस में बैठे अंकल को मैसेज भेजा था ‘अंकल कुछ करो’, इस पर अंकल का जवाब आया था, ‘मैं मॉरिशस में हूं।’ अब प्रयागराज के रहने वाले इस मॉरीशस वाले अंकल के भूमिका को पुलिस खंगाल रही है। आशंका जताई जा रही है कि मॉरीशस वाला ये अंकल प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक कई रसूखदारों का भी करीबी हो सकता है।
उमेश पाल हत्याकांड मामला?
उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल और उसके दो गनर को गोलियों से भून दिया गया था। इस मामले में जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे तो उसे पांच शूटरों की फुटेज मिली थी, जिसमें से एक अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद भी था। इसके बाद से असद की खोजबीन शुरू हो गई थी। हत्याकांड के तकरीबन डेढ़ महीने बाद पुलिस को सूचना मिली कि झांसी के पारीक्षा डैम की तरफ असद अपने किसी साथी के साथ छिपा हुआ है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां धरपकड़ शुरू की। इसी दौरान दोनों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में असद और उसका साथ गुलाम मारा गया था। यहीं से असद के मिले मोबाइल की छानबीन में पुलिस को इस मॉरिशस अंकल का नाम सामने आया है। फिलहाल पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है लेकिन वह इस मॉरिशस वाले अंकल के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें-श्रावस्ती ने माफिया अतीक अहमद के जमने नहीं दिए पांव
इसे भी पढ़ें-उमेश पाल हत्याकांड: अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को HC से नहीं मिली राहत