अलीगढ़। अलीगढ़ में सासनी गेट स्थित माहेश्वरी इंटर कॉलेज परिसर में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंची बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ईवीएम की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाये।
जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा मुखिया ने कहा, अगर इस बार ये चुनाव फ्री एंड फेयर होता है, और आम चर्चा के मुताबिक ईवीएम में कोई गड़बड़ी आदि नहीं की जाती हैं तो इस बार चुनाव में इनकी चल रही कोई भी पुरानी एवं नई नाटक बाजी,जुमलेबाजी एवं गारंटी काम में आने वाली नहीं है। बसपा सुप्रीमो ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, मौजूदा सरकार में गरीब दलित अल्पसंख्यक लोगों का हक छीनने का काम किया जा रहा है, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।
मायावती ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार ने युवाओं को नौकरी नहीं दी है। सरकार दलितों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। बसपा प्रमुख ने कहा, जनता की इच्छा को ध्यान में रखते हुए अलीगढ़, मथुरा और हाथरस के प्रत्याशियों को कमान सौंपी गई है। बसपा नेता ने कांग्रेस और भाजपा की निंदा करते हुए कहा कि ये और अन्य राजनीतिक दल मुस्लिम और दलित विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं।
बसपा प्रमुख ने कहा, महंगाई अब चरम पर है, आम लोगों को अपने परिवार के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ रही है, लेकिन सरकारी अधिकारी अपनी योजनाओं के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। स्थानीय स्तर पर गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं। बसपा प्रमुख ने जनता से एक-एक वोट याद रख कर बसपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की, जिससे बसपा पूरी तरह से मजबूत हो सके।
इसे भी पढ़ें-मायावती को झटका, बरेली और आंवला सीट पर रद्द हुआ प्रत्याशी का नामांकन
इसे भी पढ़ें- बसपा सत्ता में आई तो बेस्ट यूपी को मिलेगा अलग राज्य का दर्जा: मायावती
