Follow us

Job Search: सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

Civil Aviation Ministry

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए ये खबर बेहद काम की है। दरअसल, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने विभिन्न कैटेगरी में कंसल्टेंट (FOI) के पदों को भरने का फैसला किया है। इसके लिए उसने वैकेंसी भी निकाली है। अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट civilaviation.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये कुल 17 पद भरे जायेंगे। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो 8 मई से पहले अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इन बातों को ध्यान से पढ़ लें।

इन पदों पर होगी भर्ती

कंसल्टेंट {सीनियर फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज)} – 02 पद
कंसल्टेंट {फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज)} – 10 पद
कंसल्टेंट {फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हेलीकॉप्टर)} – 05 पद

आयु सीमा

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयुसीमा 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

योग्यता

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या संस्थान से फिजिक्स और गणित विषयों के साथ 10+2 या ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-UP Board Result 2024: हाईस्कूल में प्राची, तो इंटर में शुभम के सिर पर सजा टॉपर का सेहरा

इसे भी पढ़ें-Up Board Exam Result: इंतजार खत्म, इस डेट तक आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS