लखनऊ। लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसका असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। इस संबंध में लखनऊ के डीएम की तरफ से आदेश भी जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक, लखनऊ के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक कक्षाओं का शेड्यूल बदल दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बुधवार 24 अप्रैल को एक अहम आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कर दिया गया है। साथ ही, दिन के तापमान को देखते हुए कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर-सरकारी/निजी स्कूलों का समय भी 25 अप्रैल से प्रातः 7:30 बजे से अधिकतम अपरान्ह एक बजे तक किया गया है।
बता दें कि राजधानी लखनऊ में लोग गर्मी से हाल-बेहाल हैं। गर्मी के कारण स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को दोपहर में धूप में निकलने से मना किया है। हालांकि अगर आपको धूप में बाहर जाना ही पड़े तो अपने शरीर को पूरी तरह से ढक करके निकले। साथ ही जितना हो सके तरल पदार्थों का सेवन करें।
इसे भी पढ़ें-Weather Update: तपती दोपहरी और गर्मी से मिलेगी राहत, तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट
इसे भी पढ़ें-ऊर्जा मंत्री के निर्देश: गर्मी में यूपी के लोगों को नहीं होनी चाहिए बिजली की समस्या, अभी से करें तैयारी