Follow us

भीषण अग्निकांड में छह लोगों की मौत, सात गंभीर

massive fire

पटना। पटना में गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड में छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज पटना के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। पटना सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष हैं। बताया जाता है कि पटना रेलवे स्टेशन के पास पाल होटल के रेस्टोरेंट में सिलेंडर सिलेंडर फटने से आग लगी थी। पुलिस ने बताया कि दो लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया।.

पटना रेलवे स्टेशन के पास पाल होटल में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को भारी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने में दमकल की कई गाड़ियों को घंटों लग गए। इस घटना के बाद शबाहा अहोटकर फायर स्टेशन भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने जैसे तैसे आग बुझाई, तेज़ हवा चल रही थी इसलिए आग तेजी से फैल गई थी।

आग को फैलने से रोकने के लिए बिजली काट दी गई। होटल में लगी आग के बाद 45 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। वहीं 38 लोगों का इलाज पटना के PMCH में चल रहा है। हादसे को लेकर पटना में काफी देर तक अफरातफरी मची रही।

इसे भी पढ़ें-गोदाम में लगी आग, छह की मौत, 16 घायल

इसे भी पढ़ें-खनिज भवन में आग लगने से जलकर राख हुईं कई अहम फ़ाइलें

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS