Follow us

‘मोदी सरकार में गरीबी से उबरे 25 करोड़ लोग, खुशहाल हुई जिंदगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार देश के अंदर ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण आया है। इसका सर्वाधिक लाभ गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को मिला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस, सपा व अन्य कई दलों का इंडी गठबंधन पीएम मोदी की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की उपलब्धियां से बौखलाहट में है. इसी बौखलाहट के चलते कांग्रेस, सपा और उसके सहयोगी दल चुनाव में सामाजिक वैमनस्यता फैलाने की विभाजनकारी राजनीति पर आमादा है. जनता इनको मंसूबे को जानती है और उन्हें डकैती डालने की छूट नहीं देगी।

6 दशक में गरीबी नहीं जाता पाई कांग्रेस

गोरखपुर में मंगलवार सुबह मीडिया से बातचीत करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस ने 1970 के दशक में गरीबी हटाओ का नारा दिया था. लेकिन 6 दशक से अधिक शासन करने के बावजूद वह कभी गरीबी नहीं हटा पाई .छह दशक से अधिक समय तक ‘दादी से लेकर पोते तक’ इसी नारे से देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सही मायने में अगर देखा जाए तो गरीबी हटाने और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ईमानदारी से, बिना भेदभाव हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल में 25 करोड लोग गरीबी रेखा से उबरकर खुशहाल जीवन जी रहे हैं.

4 करोड़ लोगों को मिले मकान

सीएम ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में 4 करोड़ परिवारों को मकान मिला। अगले 5 साल में 3 करोड़ और लोगों को मकान देने का लक्ष्य भाजपा के संकल्प पत्र में दर्शित है। पीएम मोदी के शासन में 12 करोड़ घरों में शौचालय बने 50 करोड़ लोगों के जनधन अकाउंट खोले गए। 80 करोड़ लोगों को 4 साल से मुफ्त राशन की सुविधा मिल रही है। 60 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा का कवर मिला, 10 करोड़ गरीबों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिले,12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिला। योगी ने कहा कि वास्तव में गरीब कल्याण की उपलब्धियां भाजपा सरकार के मूल्य मंत्र बिना भेदभाव, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का साकार रूप हैं.

जनता जनार्दन का आशीर्वाद मोदी के साथ

सीएम योगी ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस और उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी बनाम अन्य सहयोगी दलों के इरादों को स्वीकार नहीं करेगी। लोकसभा में वर्तमान अभियान के दौरान जो चुनाव प्रचार की प्रक्रिया चल रही है और पहले चरण के चुनाव संपन्न हुए हैं, मेरा अनुमान है कि अगले 6 चरणों में भी जो परिणाम आने वाले हैं वहां पीएम मोदी के नाम और उनके काम से भाजपा को आशीर्वाद प्राप्त होगा। हम पूर्ण विश्वास के साथ जनता के आशीर्वाद से फिर एक बार मोदी सरकार तथा अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।

सीएम ने बच्चों को दुलारा

मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में टहलने आए बच्चों को खूब दुलार किया। उनसे बातें की और खूब पढ़ने-आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान योगी मंगलवार सुबह मंदिर परिसर में भ्रमण करने निकले। इस दौरान उन्हें कुछ मासूम बच्चे भी टहलते हुए मिले यह बच्चे अपने परिवारीजनों के साथ मंदिर घूमने आए थे. बच्चों को देखते ही मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए उन्हें अपने पास बुला लिया एक-एक करके सबके माथे पर हाथ फेरकर उन्होंने आशीर्वाद दिया और नाम पूछा। बच्चों ने अपने नाम राजकुमार गिरी, दिव्यांश, पर्णिका जायसवाल, मोनालिसा, सोनाली, जेम्स चौधरी और साहिल भारती बताएं। सीएम ने इस दौरान उनसे हंसी-ठिठोली की और दुलारते हुए सबको चॉकलेट दी बच्चे जाने लगे तो मुख्यमंत्री ने कहा खूब पढ़ना और खूब आगे बढ़ना।

इसे भी पढ़े_अमेठी-रायबरेली में नामांकन से पहले राहुल-प्रियंका करेंगे रामलला के दर्शन! 

इसे भी पढ़े_UP News: लखनऊ में बदला स्कूलों का समय, जानें नया शेड्यूल

 

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS