एटा। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एटा में एक जनसभा को संबोधित किया। सपा सुप्रीमो ने यहां के सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के लिए वोट मांगे। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, ”ये खाकी वर्दी वाले सोचते हैं कि उनकी नौकरी पक्की है, लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि जब ये बीजेपी वाले आएंगे तो उनकी नौकरी भी तीन साल तक रहेगी, बाद में हमारे साथ ही घूमना, किसी को पता था कि फौज की चार साल की नौकरी हो जाएगी?”
सपा सुप्रीमो ने ये भी कहा कि “इलेक्ट्रोरल बॉन्ड ने बीजेपी की बैंड बजा दी है, ये जो बीजेपी ने वसूली की है उसी का नतीजा है कि आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। जितने भी भ्रष्टाचारी, अपराधी और माफिया हैं सबको भाजपा ने अपने गोदाम में रखा है। बीजेपी की गोदाम इतनी बड़ी है कि उसमें सब पार्टी के लोग शामिल हो जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा- “जो लोग बड़े- बड़े सपने दिखाते थे, जो लोग कहते थे कि चप्पल वाले हवाई जहाज से चलेंगे, बताओ सब कारखाने बिक गए कि नहीं बिक गए सरकारी? ये नौजवान हैं जिन्हें फौज की नौकरी मिल सकती थी, लेकिन अग्निवीर की व्यवस्था कर दी 4 साल की नौकरी, न पेंशन न पक्की नौकरी है।”
पूर्व सीएम ने कहा ‘बीजेपी ने लोगों से वादा किया था कि वह उनकी आय दोगुनी कर देंगे। अखिलेश ने सवाल किया क्या बीजेपी सरकार ने गेहूं खरीद की है अभी तक? ये सरकार किसानों का गेंहूं नहीं खरीद रही है अपने उद्योगपति दोस्तों के लिए, जिससे उन्हें फायदा मिल सके।’
इसे भी पढ़ें-क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल?, अखिलेश ने दिया जवाब… ‘महफिल तो अब यूपी में ही सजेगी
इसे भी पढ़ें-कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव ने दाखिल किया नामांकन