Follow us

Assembly By-Election: शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, कलेक्ट्रेट के पास तीन मई तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

ROOT

लखनऊ। भाजपा प्रत्याशी ओ.पी. श्रीवास्तव ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ की लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला औरकलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इधर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश सिंह चौहान ने भी इस सीट से अपना नामांकन दाखिल किया और अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। बता दें कि बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है और अब इस सीट पर उपचुनाव होना है। इस सीट पर लखनऊ में लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा। नामांकन के चलते कलेक्ट्रेट के आसपास यातायात में बदलाव किया गया है। यहां 26 अप्रैल से 3 मई तक रुट डायवर्जन रहेगा।

ऐसा होगा डायवर्जन

कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बरेली की ओर जाने वाली बसें, बड़े वाहन और छोटे वाहन चकबस्त चौराहे की तरफ से नहीं जा सकेंगे। बस अड्डे से आप सीएमओ जंक्शन होते हुए डालीगंज रेजीडेंसी तिराहा पहुंच सकते हैं।

कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, अयोध्या व गोरखपुर की ओर जाने वाली बसें व वाहन चकबस्त चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये कैसरबाग बस अड्डे से अशोक लाट चौराहा से बाएं परिवर्तन चौराहा होकर जाएंगे।

कैसरबाग बस अड्डे से रायबरली, उन्नाव और कानपुर की ओर जाने वाली बसें और वाहन चकबस्त चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वहां अशोक लाट चौराहा से बर्लिग्टन चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव ने दाखिल किया नामांकन

इसे भी पढ़ें-अमेठी-रायबरेली में नामांकन से पहले राहुल-प्रियंका करेंगे रामलला के दर्शन!

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS