Follow us

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ने कांग्रेस-बीजेपी को भेजा नोटिस

चुनाव आयोग

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। ये नोटिस दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को भेजा गया है। आयोग ने इस मामले में 29 अप्रैल तक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जवाब मांगा है। बता दें कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की और बीजेपी ने राहुल गांधी की चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

आयोग ने दोनों पार्टियों से मांगा जवाब

दरअसल, पीएम के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के आरोपों का पहली बार संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि उसने भाजपा से विपक्षी दलों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों पर जवाब देने को कहा है। आयोग को दी गई शिकायत में पीएम नरेन्द्र मोदी पर राजस्थान के बांसवाड़ा में विभाजनकारी व मानहानिजनक भाषण देने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा आयोग ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर भाजपा द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत को भी संज्ञान लिया है और उन्हें भी नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

आयोग ने सीधे तौर पर नहीं लिया किसी का नाम

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को भेजे गए नोटिस में चुनाव आयोग ने 21 अप्रैल को बांसवाड़ा में पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणियों के संबंध में कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और भाकपा (एमएल) की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायतों पर नड्डा से सोमवार तक जवाब देने को कहा है। चुनाव आयोग ने भाजपा अध्यक्ष से ये भी कहा कि वह पार्टी के सभी स्टार प्रचारकों से राजनीतिक विमर्श के उच्च मानक तय करने और आदर्श आचार संहिता का अक्षरत: पालन करने को कहें। हालांकि दोनों दलों के अध्यक्षों को लिखे गए पत्रों में चुनाव आयोग ने पीएम मोदी, राहुल गांधी या खरगे का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया है, लेकिन चिट्ठियों में उसे मिली शिकायतों को संलग्न किया गया है जिनमें तीनों नेताओं के खिलाफ आरोपों का ब्यौरा है।

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग को की गई अपनी शिकायत में कांग्रेस ने कहा था कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में आरोप लगाया है कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति मुसलमानों को बांटना चाहती है और विपक्षी दल महिलाओं के मंगलसूत्र को भी नहीं छोड़ेगा। वहीं दूसर तरफ भाजपा ने आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि तमिलनाडु के कोयंबटूर में राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान मोदी के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह से भयावह आरोप लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज हुई शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

इसे भी पढ़ें-चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिवों, बंगाल के डीजीपी को हटाने का दिया आदेश

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS