Follow us

Barabanki News: भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने किया नामांकन

Barabanki News

बाराबंकी। बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कलेक्टेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। यहां एसपी कार्यालय से लेकर नामांकन कक्ष तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। बताया जा रहा है कि नामांकन होने तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में आम लोगों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रही।

नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन दोपहर करीब सवा दो बजे भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत अपने समर्थकों राम लखन, सुनीत अवस्थी और राजकरन के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और नामांकन दाखिल किया। राजरानी ने बताया कि शुभ मुहूर्त के चलते उन्होंने एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। 29 अप्रैल को पार्टी के बड़े नेताओं के साथ पुन: नामांकन का दूसरा सेट दाखिल किया जाएगा।

भाजपा प्रत्याशी के अलावा स्वतंत्रत अभिव्यक्ति पार्टी की आशा देवी, डॉ. भीमराव अंबेडकर दल के संतोष रावत, राष्ट्रीय विकल्प पार्टी की सुधा गौतम, आवामी समता पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र कुमार, निर्दलीय बाबूराम, रामलखन पासी और रामअनुज ने भी नामांकन पत्र की खरीदे।

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी में अगर प्रत्याशी बदला तो राजरानी रावत सबसे मजबूत दावेदार?

इसे भी पढ़ें-उपेन्द्र रावत को नहीं, बल्कि राजरानी को मिलेगा बाराबंकी से टिकट!

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS