बाराबंकी। बाराबंकी में शादी के नाम पर एक बड़ा धोखा सामने आया है। यहां मैरिज वेबसाइट जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिये जिले की एक युवती का लखनऊ के युवक से संपर्क हुआ। युवक ने खुद को क्षत्रिय जाति का और इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर बता कर उससे बातचीत शुरू की। दोनों के बीच करीब पांच महीने तक बातचीत हुई और इसके बाद उन्होंने शादी कर ली लेकिन जब युवती ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि युवक न सिर्फ बेरोजगार है बल्कि वह क्षत्रिय भी नहीं। अब इस मामले में युवती ने एसपी से आपबीती बताई और शहर कोतवाली में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक शहर के आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली एक युवती ने एसपी दिनेश कुमार सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि पांच महीने पहले जीवन साथी डॉट कॉम पर उनका संपर्क लखनऊ के एकता नगर बालागंज के रहने वाले भूपेंद्र सिंह से हुआ था। बातचीत में भूपेंद्र ने बताया कि वह इनकम टैक्स विभाग में बतौर इंस्पेक्टर तैनात है। उसने खुद को ठाकुर जाति का बताकर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा।
इसके बाद भूपेंद्र के साथ उनके पिता वीरेंद्र और माता बचमुन्नी सिंह, भाई भीम सिंह व बहन नीतू सिंह सभी बाराबंकी आए और उसके परिवार वालों से शादी की बात की। इन लोगों ने भी उसे और उसके घरवालों को वही बात बताई जो भूपेंद्र ने उसे बताई थी। इसके बाद बीते 18 अप्रैल को दोनों में शादी हो गई। युवती का आरोप है कि जब वह ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि भूपेंद्र बेरोजगार है और ठाकुर की बजाय वह यादव जाति से है। इस पर जब उसने उन लोगों से इस बारे में सवाल किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट की।
युवती ने बताया कि वे लोग कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुके हैं। उन लोगों ने युवती से पांच लाख रुपए की मांग की। इसके बाद वे लोग चार पहिया वाहन से उसे बाराबंकी के विकास भवन के पास लाये और वहीं उतार कर चले गए। साथ ही धमकी दी कि अगर पांच लाख रूपये लेकर नहीं आई तो अंजाम बुरा होगा। एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली में भूपेंद्र उसके माता-पिता और भाई-बहन समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी कूट रचना, आपराधिक साजिश रचने, मारपीट करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस की एक टीम लखनऊ जाएगी।
इसे भी पढ़ें- सामूहिक विवाह फर्जीवाड़ा: समाज कल्याण मंत्री ने दिखाई सख्ती, कहा- ‘जांच में लाएं तेजी’
इसे भी पढ़ें- सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा, डीएम ने दिए जांच के आदेश