लखनऊ। ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, वो जब भी चुनाव हारते हैं तो अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं। अभी तक हुए मतदान में देश में फिर एक बार मोदी सरकार के बनने के रुझान आने लगे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, जब भी कांग्रेस, सपा या इंडिया गठबंधन से जुड़े दूसरे दल चुनाव हार रहे होते हैं तो ये ईवीएम को जिम्मेदार ठहरा देते हैं। देश की जनता 2014 से ये सुन रही है। गत वर्ष हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी, तब क्या वहां बैलेट पेपर से चुनाव हुए थे? 2009 में केंद्र में यूपीए की सरकार बनी थी। क्या वह बैलेट पेपर से बनी थी?
सीएम ने कहा, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जो लोग आज ईवीएम को नकार रहे हैं ये वही लोग हैं जो बैलेट लूटने का काम करते थे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम से जुड़े विवाद पर अपना फैसला सुना दिया है और कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव नहीं कराए जायेंगे।
इसे भी पढ़ें- मथुरा और वृंदावन को लेकर सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- जल्द बदलेंगे दिन
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें