ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ देने के बाद रणबीर कपूर अब जल्द ही नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली ‘रामायण’ में नजर आएंगें। इसमें उनके साथ साईं पल्लवी अहम भूमिका में होंगी। दोनों ने कलाकारों से फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। शनिवार को नितेश तिवारी की फिल्म के सेट से दोनों कलाकारों की तस्वीरें भी लीक हो गईं जिन्हें देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
Lara Dutta, Sheeba Chaddha & Arun Govil with the junior artists in the sets of #Ramayana pic.twitter.com/tmikNU7cwo
— Arjun (@ArjanVelli) April 4, 2024
ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मैरून कलर की धोती पहनी है और उनके एक कंधे पर उसी रंग का दुपट्टा हैं। साथ ही उन्होंने गले में सोने का हार और बाजूबंद भी पहना हुआ है। रणबीर लंबे बालों में काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। वहीं सीता के किरदार में साई पल्लवी भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पर्पल कलर की साड़ी के साथ काफी हैवी ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहने हुए वह भी बेहद प्यारी लग रही हैं।
तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा है कि रणबीर और साईं फिलहाल प्री-वनवास सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Salman Khan Firing Case: न्यायिक हिरासत ने भेजे गए पंजाब से अरेस्ट किये गए आरोपी
इसे भी पढ़ें- शेखर सुमन ने सुनाया 40 साल पुराना किस्सा, बताया-शूटिंग सेट पर थीं रेखा तभी पड़ गई थी घर पर रेड