लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से राजनाथ सिंह तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होने हैं। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने आज पूरे दलबल के साथ नामांकन किया। इससे पहले उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज मौजूद रहे।
गौरतलब है कि लखनऊ लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ है। यहां बीते 40 सालों से कांग्रेस का पत्ता तक नहीं खुला। इससे पहले राजनाथ सिंह 2014 और 2019 में इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं। 2014 में लखनऊ से अपना पहला चुनाव लड़ने से पहले, उन्होंने 2009 में गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव जीता था। बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाने वाली लखनऊ सीट से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (1991, 1996, 1998, 1999 और 2004) में सांसद चुने गए थे। उनके बाद 2009 में इस सीट से बीजेपी के टिकट पर लालजी टंडन ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।. इससे पहले 1989 में जनता दल के मांधाता सिंह जनता दल के टिकट पर सांसद चुने गए थे।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने नामांकन भरने से पहले बीजेपी राज्य मुख्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य, राज्य भाजपा प्रमुख भूपेन्द्र चौधरी, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और सुधांशु त्रिवेदी मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। साथ ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
इसे भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में की सफाई
इसे भी पढ़ें-‘रन फॉर यूनिटी’ को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी
