कानपुर। यूपी के कानपुर में एक 22 साल के युवक को सोशल मीडिया पर एक महिला से दोस्ती और फिर प्यार करना भारी पड़ गया। उसे ऐसा झटका लगा कि वह दोबारा से कभी भी सोशल मीडिया पर किसी से दोस्ती नहीं करेगा। दरअसल सोशल मीडिया पर एक युवक और युवती मिले, दोनों में पहले दोस्ती और फिर प्यार हो गया लेकिन तब तक इन्होंने एक दूसरे को देखा नहीं था, लेकिन जब दोनों आमने सामने आये तो प्यार परवान चढ़ने के बजाए गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। युवक का नाम दीपेंद्र सिंह है। कुछ समय पहले ही इसकी कानपुर के संचेंदी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से सोशल मीडिया पर जान पहचान हुई।
धीरे-धीरे ये दोस्त बने और फिर इन्हे एक दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद इन दोनों ने मिलने के प्लान बनाया, लेकिन जब दीपेंद्र और अनीता आमने सामने आए तो दीपेंद्र अपनी प्रेमिका को देखकर चकरा गया क्योंकि उसने जो प्रोफ़ाइल फोटो लगाई थी वह उससे एकदम अलग थी। फोटो में कम उम्र की दिखने वाली लड़की अनीता नहीं थी बल्कि वह दीपेंद्र से लगभग दो गुनी उम्र की एक महिला थी। महिला खुद को अनीता बता रही थी, जिससे उसे प्यार हुआ है लेकिन 22 साल के युवा दीपेंद्र इस बात को मानने को तैयार नहीं हुआ। अपने साथ हुए इस धोखे से दीपेंद्र ने आपा खो दिया और अनीता को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इसके बाद मौके से उसका मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गया।
जब इस बात की सूचना अनीता के बेटे को हुई तो उसने अपनी मां को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं इस घटना के संबंध में घायल अनीता के बेटे ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
इसे भी पढ़ें-सलमान खान ने मां पर लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो