Follow us

लखनऊ: नवाबों के शहर में होगा हिटमैन का स्वागत, कल होगा मुकाबला

लखनऊ। 30 अप्रैल को इकाना में होने वाले LSG और MI के मैच के दीवानगी शहर पर चढ़ चुकी है, आलम यह है कि बुक माय शो पर टिकट सोल्ड आउट का बोर्ड होने के चलते रविवार को बड़ी तादाद में क्रिकेट प्रेमी इकाना स्टेडियम के पास टिकट बॉक्स पर पहुंच गए। वहां भी टिकट नहीं मिली बेहद निराश हो गए . वही लोगों का मानना है कि LSG और मुंबई इंडियंस के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होगा। वहीं मुंबई इंडियंस के स्टार्स से भरी टीम की झलक पाने को भी लोग बेकरार है। सबसे ज्यादा क्रेज हिटमैन रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन के साथ ही अफगानिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक है। वही अपने यूपी वाले भैया यानी की पीयूष चावला के प्रदर्शन पर भी लोगों की नजर रहेगी मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का स्वागत करने के लिए भी लखनऊ पूरी तरह से तैयार है।इकाना स्टेडियम में अभी तक खेले गए सभी मुकाबले में स्टैंड दशकों से भरे रहे है।

टिकट के लिए कई गुना कीमत देने को तैयार दर्शक

मैच का क्रेज इतना है कि लोग ज्यादा कीमत देकर भी टिकट खरीदने के लिए तैयार हैं। हर बार की तरह इस बार भी लोग पास के लिए अपने जानने वालों को कॉल करने में जुटे हैं। हालांकि जिन लोगों को टिकट मिल गए हैं वह इकाना के पास से टिकट की हार्ड कॉपी लेकर फेवरेट क्रिकेटरों के नाम की जर्सी भी खरीदते हुए दिखे, गोमती नगर के विराज खंड निवासी हर्षित ने बताया कि रोहित शर्मा की जर्सी अपने लिए और केएल राहुल के नाम की जर्सी वाइफ के लिए ले ली है. दोनों बच्चों के लिए छोटे साइज की जर्सी बुमराह के नाम की जर्सी भी खरीदी है।

दुकानों पर भी जबरदस्त तैयारी

ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए शहर की दुकानों पर जबरदस्त तैयारी की गई है। खाने-पीने से लेकर कपड़ा और ज्वेलरी की दुकानों पर आईपीएल से जुड़ी सामग्री मौजूद है। ऑनलाइन सजावटी दुकान पर भी आईपीएल की खुमारी चढ़ी है।

ढाई हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

इकाना स्टेडियम में सालभर मुस्तैद रहने वाले ग्राउंड स्टाफ की संख्या 30 है, लेकिन इस मैच के लिए डेढ़ सौ कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। VVIP लॉज से लेकर दर्शक दीर्घा के 32 स्टैंड की निगरानी के लिए 2 हजार लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। गेट नंबर दो, चार और पांच से स्टेडियम में दाखिल होने वालों की सुरक्षा निगरानी के लिए हर गेट पर 80 से 100 निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। स्टैंड तक पहुंचाने के लिए बनाए गए रास्तों पर टिकट चेकिंग के लिए हर जगह 30-30 लोगों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।

इसे भी पढ़े_लखनऊ लोकसभा सीट: राजनाथ सिंह ने तीसरी बार दाखिल किया नामांकन, रोड शो कर दिखाई ताकत 

इसे भी पढ़े_Unnao Bus Accident: नशे में था चालक, सामने ट्रक देखते ही स्टेयरिंग छोड़ कर भागा, 8 की मौत, 19 गंभीर

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS