अमेठी। उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट में शुमार अमेठी लोकसभा सीट पर बीजेपी के टिकट से चुनाव मैदान में उतरीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उनके नामांकन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए।
इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा, ‘कांग्रेस का कोई प्रत्याशी यहां नहीं आ रहा है…मुझे पता चला है कि बड़ी संख्या में यहां यदुवंशी भी रहते हैं, मैं सभी यदुवंशियों को बताना चाहता हूं कि आप सब भाग्यशाली हो, 5 हजार साल पहले भी भगवान कृष्ण ने धर्म के लिए पूरा जीवन कुर्बान किया था, उन्होंने जीवनभर धर्म की लड़ाई लड़ी थी, आज हमारे सामने पुनः वो समय आया है, जब भगवान राम का आनंद आया है।’ इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘आपने हम सबकी शोभा बढ़ाई है और अब एक बार फिर से आप हमें अपना आर्शीवाद दें…अमेठी से ऐसा बिगुल बजे की इसकी गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे, अमेठी फिर है तैयार, अबकी बार फिर मोदी की सरकार।’
स्मृति ईरानी न कहा, ‘सेवा के नए संकल्प के साथ…प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित, भाजपा की प्रत्याशी के नाते अमेठी की सेवा में आज मैंने अपना नामांकन भरा है…ये वह क्षेत्र है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने जयघोष किया था कि हम क्षेत्र में बदलाव लाने 0 के लिए अपना प्रत्याशी दे रहे हैं, मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने पुन: मुझे अमेठी लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि यहां पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.नामांकन से पहले केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने रोड शो किया।
इसे भी पढ़ें-स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री को भेजा पत्र, अमेठी के 8 रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की उठाई मांग
इसे भी पढ़ें-आखिर क्या मायने हैं अमेठी में स्मृति ईरानी के गृह प्रवेश के…