अंबेडकरनगर। आरक्षण को लेकर वायरल हो रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में सपा के लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम बीती आधी रात को उनके घर पहुंची और उन्हें नोटिस थमाया। साथ ही इस मामले में उनसे पूछताछ भी की। इस बात की जानकारी अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के बाद लालजी वर्मा ने स्वयं दी।
उन्होंने कहा, ये उनका नामांकन से रोकने की साजिश है। उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सूरत जैसे मामले हर जगह दोहराए नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस की तेजी देखिए। पुलिस ने 28 अप्रैल को उनके खिलाफ केस दर्ज किया और अगले ही दिन रात साढ़े 11 बजे मेरे अंबेडकरनगर स्थित घर पहुंच गए नोटिस लेकर।
पूर्व मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ उन्हें डराने की कोशिश है। सत्ता पक्ष अपनी ताकत का दुरुपयोग कर उन्हें मुकदमे में फंसाने की कोशिश कर रहा है। वह चाहे जितने मुकदमे दर्ज करा लें लेकिन जनता ने अब यहां मन बना लिया है कि बीजेपी को हराया जायेगा। सपा के लोग और जिले की जनता ऐसे फर्जी मुकदमों से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि नोटिस का विधिवत जवाब कानून के तहत दिया जाएगा। असली जवाब यहां की जनता मतदान के जरिए देगी।
इसे भी पढ़ें- अमित शाह ने फिर भरी हुंकार, नागरिकता कानून पर विपक्ष के हमलों पर दिया जवाब, मुस्लिम विरोधी नहीं
इसे भी पढ़ें-अमित शाह की डीपी लगाकर पूर्व विधायक से ठगी का प्रयास, अरेस्ट