पश्चिम बंगाल। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार करने के लिए पश्चिम बंगाल के बहरामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा, अगर पश्चिम बंगाल के दंगाई उत्तर प्रदेश में होते तो उन्हें उल्टा लटकाकर ऐसा सबक सिखाया जाता है जिसे उनकी सात पीढ़ियां न भूल पातीं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, बंगाल सरकार दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती, अगर ये दंगाई उत्तर प्रदेश में दंगा करते तो वह उन्हें उल्टा लटका देते और ऐसी सजा देते कि उनकी सात पीढ़ियों को पता चल जाता कि दंगा करने का नतीजा क्या होता है। ? भूल जाइए कि यह नौबत कैसे आई, जिस बंगाल ने हमें राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत दिया और जिसने हमें गर्व से अपने आप को हिंदू कहना सिखाया, उस बंगाल में आज उन शक्तियों की छत्रछाया में खून-खराबा क्यों हो रहा है जो परंपराओं और धर्मों को कुचलना चाहते हैं सीएम ने कहा, कांग्रेस और टीएमसी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। दोनों बंगाल को लूटने काम करते हैं।
आज बंगाल लहूलुहान है, सात साल पहले उत्तर प्रदेश की भी यही स्थिति थी लेकिन अब पिछले सात साल से यहां कोई दंगा नहीं हुआ। यूपी में कोई कर्फ्यू नहीं है। आज यूपी में बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं, जिस बंगाल से स्वामी विवेकानन्द ने बड़े गर्व से “हम हिन्दू हैं” का सन्देश दिया था, वह बंगाल आज हिन्दू विहीन बनाने के षडयंत्र का शिकार कैसे हो गया? ये सोचने वाली बात है।
इसे भी पढ़ें-बैलेट पेपर लूटने वाले अब EVM पर सवाल उठा रहे हैं: सीएम योगी
इसे भी पढ़ें-मथुरा और वृंदावन को लेकर सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- ‘जल्द बदलेंगे दिन’