लखनऊ। अब राजधानी में आग बुझाने का काम रोबोट करेगा। इसके लिए अग्निशमन विभाग ने रोबोट खरीदने की कवायद शुरू कर दी है। सोमवार दोपहर मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार, कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के समक्ष हजरतगंज फायर स्टेशन पर रोबोट का परीक्षण किया गया।
कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि रोबोट को घटनास्थल से 500 मीटर दूरी पर खड़ा अग्निशमन विभाग का कर्मचारी रिमोट से आपरेट करेगा। इसके पिछले हिस्से में लगे पाइप में वाटर टेंडर को कनेक्ट किया जाएगा। इसके बाद ये आग बुझाने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि रिमोट का बटन आन करके कर्मचारी रोबोट को जिस भी दिशा ने ले जाना चाहेगा ले जा सकेगा। रोबोट का इस्तेमाल खासकर इमारत में लगी आग, जहां उसके ढहने का खतरा हो, केमिकल की आग, आग का स्रोत खोजने में, भीषण धुएं वाली आग आदि में किया जाना सुरक्षित होगा।
अधिकारी के मुताबिक रोबोट में थर्मल इमेजिन कैमरा और आप्टिकल कैमरा लगा है। इस कैमरे का जूम रिमोट से 500 मीटर दूर खड़ा कर्मचारी भी सेट कर देख सकेगा। रोबोट धुएं और आग के दौरान इमारत में फंसे लोगों के बारे में भी जानकारी देगा। रिमोट की सामान्य गाड़ी करीब 10 से 12 सीढ़ियां भी चढ़ जाएगी।
इसे भी पढ़ें-पहले धुंआ उठा, फिर देखते ही देखते आग का गोला बन गई कार, जिंदा जले मां और मासूम बेटा, युवक झुलसा
इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग ने लिया विकराल रूप, नैनीताल की हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंची