मऊ। देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में मंत्री समेत सभी नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायत राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर मंत्री बनने की धौंस दिखाई है। पहले उन्होंने जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज राय को मंच पर हाथ जोड़कर खड़ा कराया और कहा इन पर जिले की जिम्मेदारी है और इनका मालिक कौन है? इस पर मनोज राय जवाब देते हैं “आप”। दरअसल राजभर मऊ जिले में आयोजित सुभासपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
आपको बता दें कि ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायत राज मंत्री हैं। वहीं लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान गांव-गांव जाकर अपनी ताकत दिखा रहे हैं। जनसभा में आमप्रकाश राजबिहारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं मंत्री हूं और अगर किसी को थाने, तहसील या जिले में कोई समस्या हो तो सीधे मुझसे संपर्क करें। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे का नाम लेते हुए कहा अनिल राजभर शेर का बेटा है और शेर का बेटा सियार नहीं होता है। यह किसी सदन का सदस्य भी नहीं है लेकिन जब चाहता है प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर चला आता है। अरविंद राजभर ये सब सिर्फ अपने बाप के बदौलत ही कर पाते हैं।
इसे भी पढ़ें-ओम प्रकाश राजभर ने इन्हें ठहराया सुभासपा नेता की हत्या जिम्मेदार
इसे भी पढ़ें-सपा-कांग्रेस से उठ चुका है जनता का भरोसा: ओपी राजभर