लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के पीछे मॉल एवेन्यू रोड पर मंगलवार को एक महिला कैदी को ले जा रही पुलिस की गाड़ी में भीषण आग लग गई। पुलिस की गाड़ी में अचानक हुए धमाके से हड़कंप मच गया। गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे गाड़ी से जान बचाई। कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच एक राहगीर ने अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी।
गनीमत रही कि आग लगने के तुरंत बाद कार में मौजूद पुलिस कर्मी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला कैदी को बाहर निकाल लिया। इसी घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
इसे भी पढ़ें-अखिलेश ने किया चौंकाने वाला दावा, कहा- यूपी में बस तीन साल तक है पुलिस की नौकरी
इसे भी पढ़ें-सपा प्रत्याशी ने पुलिस और सरकारी कर्मचारियों को दी धमकी, कहा, औकात में रहें...
