Follow us

Sex Scandal Case: पार्टी से निकाले गए प्रज्वल रेवन्ना, SIT ने शुरू की मामले की जांच

प्रज्वल रेवन्ना

कर्नाटक। सेक्स स्कैंडल के आरोप में घिरे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और एचडी कुमार स्वामी के भतीजे प्रज्वल रेवन्ना पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। प्रज्वल पर महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने, उन्हें ब्लैकमेल करने और उनके साथ जबरदस्ती करने का आरोप है।
प्रज्वल के निष्कासन का फैसला पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया।

गौरतलब है कि सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आने के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार 30 अप्रैल को ही कह दिया था कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। उन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा। ये बेहद शर्मनाक मामला है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि ऐसे मामले को सहन नहीं ही किया जा सकता। उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि ‘बीजेपी का स्टैंड है कि हम मातृ शक्ति के साथ खड़े हैं, मातृ शक्ति का अपमान किसी भी हाल में नहीं बर्दाश्त किया जायेगा।

शाह ने कहा, कांग्रेस निशाना साध रही है, लेकिन मेरा सवाल है कि अब तक क्यों नहीं कार्रवाई की गई जबकि राज्य में कांग्रेस की सरकार है, किसी भी राज्य की कानून व्यवस्था वहां सरकार का विषय है। उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी हमसे सवाल कर रही हैं, लेकिन उन्हें अपने मुख्यमंत्री से सवाल करना चाहिए। दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले में सवाल किया था कि पीएम मोदी चुप क्यों हैं?

प्रियंका ने एक्स लिखा था, ”जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाते हैं, जिस नेता का चुनाव प्रचार करने के लिए 10 दिन पहले प्रधानमंत्री स्वयं जाते हैं, मंच पर उसकी प्रशंसा करते हैं…. ‘ ‘आज कर्नाटक का वह नेता देश से फरार है, उसके द्वारा किये गए जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है, उसने सैकड़ों महिलाओं का जीवन बर्बाद कर दिया है।’ उन्होंने सवाल किया, ‘मोदी जी, क्या अब भी आप चुप रहेंगे।” फ़िलहाल कर्नाटक सरकार ने मामले में एसआईटी गठित कर दी है और मामले की जांच भी शुरू हो गई है। बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना ने हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा है।

इसे भी पढ़ें-कर्नाटक की सियासत में मचा भूचाल, वायरल हुआ प्रज्वल रेवन्ना का कथित सेक्स वीडियो

इसे भी पढ़ें-अंधा प्यार और ब्रेकअप का खौफनाक अंदाज: सेक्स चेंज करा कर बना लड़की, फिर मिला

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS