Follow us

T20 World Cup 2024: BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, KL राहुल को नहीं मिली जगह

KL RAHUL

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन हो गया है, लेकिन इस टीम में के एल राहुल को जगह नहीं मिली है। हालांकि राहुल फॉर्म में है और अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं बावजूद इसके टीम इंडिया में उन्हें जगह नहीं दी गई। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस टीम में बतौर विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी गई है।

बता दें राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं। वे सुपर जायंट्सस के कप्तान हैं। राहुल ने आईपीएल के इस सीजन में 9 मैच खेले हैं और 378 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए। आईपीएल में राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82 रन रहा है। वे फॉर्म में हैं बावजूद इसके बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी में उन्हें 20 वर्ल्डकप के लिए नहीं चुना।

टीम इंडिया ने विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी है। पंत और सैमसन दोनों ही विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। ख़ास बात ये है कि इन दोनों का आईपीएल 2024 में परफॉर्मेंस राहुल से थोड़ा बेहतर रहा है। पंत ने जहां 11 मैचों में 398 रन बनाए हैं। वहीं सैमसन ने 9 मैचों में 385 रनों का स्कोर खड़ा किया है। पंत-सैमसन स्ट्राइक रेट के मामले में राहुल से आगे हैं। यही वजह है कि बोर्ड ने पंत और सैमसन को प्राथमिकता दी।

इसे भी पढ़ें-IPL 2024: मुश्किल में मुंबई इंडियंस, एक हार भी कर सकती है टूर्नामेंट से बाहर

इसे भी पढ़ें-IPL 2024: CSK को झटका, चोट के कारण ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS