बाराबंकी। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सपा गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले सिविल लाइंस के कांग्रेस के कैंप कार्यालय में सुबह से ही कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ता इकट्ठा होने लगे थे। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन को देखते हुए कलक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
इससे पहले नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन यानी मंगलवार को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था। हालांकि इस दौरान बसपा प्रत्याशी समेत चार प्रत्याशियों ने नामांकन कक्ष पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदा। यहां अब तक 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है। मंगलवार को बसपा जिलाध्यक्ष के.के. रावत ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी शिवकुमार दोहरे की तरफ से नामांकन पत्र खरीदा। वहीं सरदार पटेल की पार्टी के उम्मीदवार सिद्धांत प्रेमचंद हरिजन, निर्दलीय उम्मीदवार मिथलेश कुमारी और कर्मवीर आजाद ने भी नामांकन पत्र खरीदा। सहायक रिटर्निग अफसर एसडीएम केडी शर्मा ने बताया कि मंगलवार को किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया था।
इसे भी पढ़ें-हाई प्रोफ़ाइल होगा यूपी में पांचवें चरण का मतदान, EVM में कैद होगा इन दिग्गजों का भविष्य
इसे भी पढ़ें-अखिर समाजवादी पार्टी को जिले में समाप्त करने में कामयाब हुए पी एल पूनिया ?
