नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल के जरिये भेजी गई है। जिन स्कूलों को धमकी भेजी गई है उनमें डीपीएस, मदर मैरी और एमिटी समेत कई नामी स्कूल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ईमेल सुबह के समय स्कूलों को भेजा गया। ईमेल मिलते ही स्कूलों में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड व फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस ने सभी स्कूलों के कैंपस को खाली कराकर सर्च अभियान शुरू कर दिया। उधर स्कूल मैनेजमेंट ने अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी और बच्चों को घर ले जाने की अपील की। सूचना मिलते ही अभिभवकों में खलबली मच गई। वे बच्चों को घर ले जाने के लिए स्कूल पहुंचने लगे।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल, छावला के सेंट थॉमस, सरिता विहार के जीडी गोयनका, बाबा हरिदास नगर के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल और द्वारका के सचदेवा ग्लोबल स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दिल्ली के अलावा नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल व दिल्ली एनसीआर में कई स्कूलों को भी ये धमकी भरा ईमेल भेजा गया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर ईमेल भेजा गया है, जो एक ही पैटर्न पर लग रहा है। सभी स्कूलों को भेजे गए ईमेल में डेटलाइन नहीं है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है।
डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने बताया कि ‘हमें जानकारी मिली कि सुबह करीब 4:15 बजे कई स्कूलों को एक ही ईमेल भेजा गया था। सूचना मिलते ही सबसे पहले हमने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया। इसके बाद अभिभावकों को बुलाकर छात्रों को घर वापस भेज दिया गया। अभी सभी स्कूलों में जांच की जा रही है। हमारी तकनीकी शाखा ईमेल की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह एक सामूहिक ईमेल है। मैं छात्रों और अभिभावकों से शांत रहने का अनुरोध करता हूं, घबराने की जरूरत नहीं है। हर स्कूल की जांच की जा रही है। हम स्कूल प्रशासन के संपर्क में हैं।’
इन स्कूलों को मिली धमकी
डीपीएस स्कूल द्वारका,डीपीएस स्कूल रोहिणी,डीपीएस स्कूल वसंत कुंज,डीएवी स्कूल दक्षिण पश्चिम दिल्ली,डीपीएस स्कूल नोएडा,डीएवी स्कूल पीतमपुरा, एमिटी स्कूल पुष्प विहार,डीएवी स्कूल, पूर्वी दिल्लीसंस्कृति स्कूल नई दिल्ली,मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, ग्रीन वैली स्कूल नजफगढ़ आदि हैं।
इसे भी पढ़ें-फिर मिली सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी, राम मंदिर और अमिताभ यश की मिली बम से उड़ाने की धमकी