नई दिल्ली। बुधवार सुबह ईमेल के जरिए दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दहशत फैल गई। दिल्ली के कई प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसमें डीपीएस, मदर मैरी स्कूल और संस्कृति स्कूल के नाम भी शामिल है। अब इस मामले की जांच कर रही जांच एजेंसियों ने आशंका जताई है कि ये ईमेल रूस स्थित सर्वर से आया है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सभी स्कूलों को एक ही आईपी एड्रेस से ईमेल आया है।
सूत्रों का ये भी कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया डोमेन रूस का है। हालांकि, पुलिस अभी तक ये कन्फर्म नहीं कर पाई है कि ये ईमेल वास्तव में रूस से आया था या नहीं। इधर धमकी की खबर फैलते ही दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक बयान जारी कर कहा कि आज दिल्ली के कुछ स्कूलों में बम विस्फोटों के बारे में फर्जी कॉल भेजे गए थे लेकिन दिल्ली पुलिस को अभी तक कहीं भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हमारे सभी छात्र और शिक्षक सुरक्षित हैं। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि घबराएं नहीं।
बताया जा रहा है कि स्कूलों को भेजे गए ईमेल में नफरत फ़ैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया था। ईमेल में कहा गया है, “हमारे हाथों में जो लोहा है, वह हमारे दिलों को गले लगाता है।” इंशाअल्लाह, हम इन्हें हवा में उड़ा कर तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। तुम्हारे घिनौने शरीरों के चीथड़े-चीथड़े उड़ा देंगे। हम तुम्हारी गर्दन और चेहरे को फाड़ देंगे। अल्लाह की मर्जी हुई तो हम तुम्हें आग की लपटों में डाल देंगे। जिससे तुम्हारा दम घुट जाएगा। काफिरों के लिए जहन्नुम में अलग आग है। काफिरों, इंशाअल्लाह, तुम इसी आग में हमेशा के लिए जल जाओगे। ईमेल में आगे लिखा है, तुमने जो बुराई पैदा की है उसका धुआं आसमान में उतरेगा। क्या तुमने सच में सोचा था कि बचपन से तुमने जो भी बुराइयां की हैं, उसका कोई जवाब नहीं होगा, हमारे दिलों में जिहाद की आग जला दी गई है। हम वह आग बन गए हैं, इंशाअल्लाह जो सिर्फ बदले की वकालत करता है।’
इसे भी पढ़ें-आया ईमेल- बम से उड़ा दिए जायेंगे दिल्ली के स्कूल, बच्चों को भेजा गया घर, जांच में जुटी पुलिस
इसे भी पढ़ें-फिर मिली सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस