नई दिल्ली। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और कैसरगंज लोकसभा सीटों पर संशय खत्म कर दिया है। पार्टी ने इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने रायबरली से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। करण भूषण सिंह कैसरगंज के वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं।
बता दें कि करण भूषण बीजेपी में मौजूदा सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे हैं। करण भूषण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ था। करण भूषण सिंह की एक बेटी और एक बेटा है। वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा विदेश में हुई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है। वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं और पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण भूषण 3 मई को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए नामांकन फॉर्म के चार सेट भी खरीदे जा चुके हैं
इसे भी पढ़ें-BSP Candidates List: बसपा ने जारी की छह उम्मीदवारों की सूची, कैसरगंज से इन्हें दिया टिकट
इसे भी पढ़ें-कैसरगंज और रायबरेली में फंसा पेंच, इस वजह से प्रत्याशी नहीं उतार रही BJP