मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के गादला गांव में दहेज में कार मांगने का आरोप लगाकर एक दूल्हे को बारात समेत बंधक बना लिया गया और उससे जबरन तीन तलाक दिला दिया गया। इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। करीब 21 घंटे तक बंधक बने रहने के बाद पुलिस और क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने जैसे-तैसे समझौता करा कर सभी को मुक्त कराया। इसके बाद बारात खाली हाथ लौट गई। वर पक्ष का कहना है कि बारात में आए एक व्यक्ति ने बधाई कम देने की शिकायत की थी जिस पर दोनों पक्ष में कहासुनी शुरू हो गई।
धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसके बाद लडकी पक्ष ने दूल्हे समेत पांच बारातियों को बंधक बना लिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार को जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के कवाल गांव से मोहम्मद के बेटे अकील तालिब की बारात आई थी। दिन भर के जश्न के बाद, शादी समारोह शाम करीब 7 बजे संपन्न हुआ। इसके बाद किसी बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे तालिब, उसके पिता मोहम्मद अकील, सुजडू गांव के उसके दामाद खालिद, बागरा के सुल्तान के एक अन्य दामाद, कवला के मुन्ना और सोनू को एक कमरे में बंद कर दिया।
इसके बाद कावला के कुछ लोग गादला गांव पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बंधक मुक्त कराया और दूल्हा-दुल्हन को थाने ले आई। दूल्हे का कहना है कि उसे तीन बार तलाक देने के लिए मजबूर किया गया।
इसे भी पढ़ें-पति ने भरी पंचायत में दिया तीन तलाक, कहा-‘पहले दहेज लाओ, फिर साथ रहना’
इसे भी पढ़ें-महिला ने भाई को डोनेट की किडनी, तो पति ने व्हाट्सएप पर दिया तलाक